मुरादाबाद में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का पुतला फूंका, बाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन


मुरादाबाद।


रविवार को मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क स्थित बाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन करते हुए फ़िल्म अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा का पुतला फूंका है। प्रदर्शन के दौरान बाल्मीकि समाज ने उनके द्वारा पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाल्मीकि समाज के लोगों पर की गई अभद्र भाषा मामले पर नाराजगी जताई है। सोनाक्षी सिन्हा द्वारा बाल्मीकि समाज के लोगों पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने को लेकर यहां प्रदर्शन किया गया है, जिसे लेकर बाल्मीकि समाज यहां खासा नाराज़ दिखा। 
बाल्मीकि समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविण ने इस दौरान कहा कि उनके द्वारा कही गई भाषा बेहद गैर जिम्मेदाराना है। इसी को लेकर यहां उनके खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उनकी आने वाली फिल्मों पर रोक लगाने के साथ सोनाक्षी पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन