पहलवानों ने दिखाए अपने-अपने दांव पेच
हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद
बिंदकी (फतेहपुर)।
आयोजित विशाल दंगल में पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच और ताकत का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरीं। इस जंगल में जनपद ही नहीं बल्कि अंतर्जनपदीय और अंतर प्रदेशीय पहलवानों ने अपनी ताकत का सुंदर प्रदर्शन किया। यह दंगल 2 दिन तक चलेगा, पहले दिन दंगल में भारी भीड़ जुटी।
जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक क्षेत्र के मंडराव गांव में आयोजित दंगल में क्षेत्रीय एवं जनपद के अलावा देश के कोने के कोने के पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने अपने ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन करके खूब तालियां बटोरी। दंगल का शुभारंभ पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह के अलावा अधिवक्ता मनमोहन सिंह और लाखन सिंह चंदेल ने किया। दंगल में कम से कम 2 दर्जन से अधिक पहलवानों की जोड़ी ने अपनी ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने पहलवानों का खूब हौसला आफजाई किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह व लाखन सिंह चंदेल ने बताया कि यह कई वर्ष पुराना दंगल चला रहा है। जहां पर जनपद के ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से पहलवान आते हैं और अपनी ताकत का दांव पेंच का प्रदर्शन करते हैं। इस जंगल में पहलवान की हैसियत के हिसाब से इनाम रखा जाता है और पहलवानों को इनाम दिया जाता है। इस मौके पर दंगल परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया था। छोटे-छोटे बच्चे मेले में खरीदारी कर रहे थे। बच्चे उत्साह से परिपूर्ण दिखाई दे रहे थे। मेले और दंगल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से बृज भूषण सिंह, छोटेलाल सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, राम विशाल सिंह, शत्रुघ्न सिंह गौतम, दिनेश गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।