रितिक रोशन निभाएंगे राम की भूमिका!

 
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि नितेश तिवारी और रवि उदयावर रामायण पर फिल्मों की सीरिज़ बनाने वाले हैं जिसे अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना प्रोड्यूस करने वाले हैं।


इस सीरिज़ का बजट 500 करोड़ रुपये है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। यह थ्री-डी फॉर्मेट में होगा और रामायण को इस तरह से पेश किया जाएगा कि बड़े परदे पर इसे देखने में दर्शकों को अद्‍भुत आनंद आएगा।


राम और सीता की भूमिका कौन निभाएगा? यह सवाल सभी की जुबां पर है।


खबर है कि रितिक रोशन को राम की भूमिका के लिए सम्पर्क किया गया है और वे भी इस रामायण का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। सूत्रों का तो कहना है कि रितिक इस प्रोजेक्ट के लिए हां भी कह चुके हैं। जल्दी ही इस बारे में बताया जाएगा।


रितिक यदि राम बनते हैं तो उन्हें इस तरह की भूमिका में उनके फैंस पहली बार देखेंगे। रितिक को राम के रोल में देखना रोचक अनुभव हो सकता है।


गौरतलब है कि वर्षों पहले भी रितिक को राम की भूमिका ऑफर हो चुकी है। रितिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान के पिता संजय खान रामायण पर फिल्म बनाना चाहते थे और रितिक को राम की भूमिका उन्होंने सौंपी थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन