आग लगने से युवती की मौत, हत्या का आरोप

फतेहपुर।


खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंभीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 25 वर्षीय युवती खाना बनाते समय गम्भीर रूप से झुलस गयी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कुंभीपुर गांव निवासी चुन्नू रैदास की पत्नी रीता देवी आज सुबह खाना बना रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में उसके कपड़ों में आग लग गयी। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। शोर-शराबा सुनकर परिजनों ने मौके पर पहुंच युवती के शरीर में लगी आग को जल्दी-जल्दी बुझाया और उपचार के लिए अस्पताल लाने लगे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन