धान खरीद में सही तौल के लिए गठित की गयी समिति
बहराइच।
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2019 से प्रस्तावित धान खरीद के दृष्टिगत विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा की जाने वाली धान की खरीद तथा भण्डारण डिपो पर सही तौल सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वरिष्ठ बाॅट माॅप रिनीक्षक बहराइच तथा भारतीय खाद्य निगम के प्रबन्धक सदस्य होंगे।