गौतमबुद्धनगर और मुरादाबाद में 330 पेटी अवैध शराब बरामद
लखनऊ।
आबकारी विभाग द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा, ईस्टर्न पेरिफेरल के सिरसा कट के पास एवं दादरी कट के पास अवैध शराब की तस्करी/परिवहन की रोकथाम के लिये संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 180 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी।
इसी प्रकार अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध जिलाधिकारी, मुरादाबाद के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 150 पेटी अवैध मदिरा बरामद की गयी। मौके पर पाये गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।