हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भाजपा की जीत

हमीरपुर।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा उप-चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) दूसरे स्थान पर रही जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस उप-चुनाव में चैथे स्थान पर रही। भाजपा के युवराज सिंह को कुल 74,500 वोट मिले, जबकि सपा के मनोज प्रजापति को 57,300 वोट प्राप्त हुए। भाजपा ने इस सीट पर 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
बता दें कि भाजपा विधायक अशोक कुमार चंदेल को 22 साल पुराने हत्या के मामले में इस साल मई में दोषी ठहराए जाने के बाद हमीरपुर की सीट खाली हो गई थी। यहां 23 सितंबर को 51 फीसदी मतदान हुआ था।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन