जन-जन के आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रही मोदी-योगी सरकार : स्वतंत्र देव

बाराबंकी।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बाराबंकी में पिछड़ावर्ग सम्मेलन व किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार जन-जन के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रही है। मोदी व योगी सरकार में शोषित, वंचित, गरीब, किसान, अनुसूचित व पिछडों, अगड़ों सहित सभी वर्गों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का कार्यकर्ता अहंकार में रहता है, जबकि भाजपा का कार्यकर्ता बुजुर्गों के लपक कर पैर छूता है, यही भाजपा का संस्कार है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी बाजपेई के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी जी ने देश मे सभी गरीबों को पक्की छत, शौचालय, गैस सिलिंडर, बिजली कनेक्शन और पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी किसानों को 6000 रुपये वार्षिक दिए जाने की शुरूआत। किसानों की आय दोगुनी करने का मोदी और योगी सरकार ने संकल्प लिया है। किसान की लागत से डेढ़ गुना फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करके किसानों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने का काम किया गया है। प्रदेश सरकार ने गन्ना कर्जमाफी और केन्द्र सरकार ने किसान फसल बीमा जैसी तमाम योजनाएं लागू करके किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का काम किया है।
प्रदेश महामंत्री और जैदपुर विधानसभा के चुनाव प्रभारी गोबिन्द नारायण शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार अन्त्योदय पथ पर चलते हुए सबका साथ-सबका विकास के लिए काम कर रही है इसीलिए सबका विश्वास भी भाजपा के साथ है। बाराबंकी के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े वर्ग के मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर अभूतपूर्व कार्य किया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन