कर्बला के शहीदो को किया याद
फतेहपुर।
मोहर्रम माह में कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन अलै. की याद में मसवानी मोहल्ला में जिक्रे शहादतें का आयोजन किया गया। जिसमे कानपुर देहात के काजी-ए-शहर हजरत मौलाना हाफिज अब्दुल सत्तार व मौलाना कारी मुहम्मद इमरान ने शिरकत करते हुए कर्बला में शहीद हुए हजरते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व उनके साथियो की शहादत की दास्तान सुनाई। शहीदों की शहादत का जिक्र सुनकर जिक्रे शहादतेंन में आये हुए लोगो की आँखे नम हो गयी।
कार्यक्रम में खिताब करते हुए कारी मुहम्मद इमरान ने कहा कि समाज में फैले अन्याय को रोकने अमन व भाईचारा कायम करने व इस्लाम मजहब को मजबूत करने के लिए अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद (सल्ल) के नवासे ने कर्बला में शहीद होना गंवारा किया लेकिन जालिमो के हाथों में शासन नही सौंपा। उन्होंने देशवासियों को अमन का पैगाम देते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करने के साथ ही हजरत मोहम्मद व इमाम हुसैन की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।