लखनऊ कैण्ट सहित सपा ने घोषित किये उपचुनाव के दो उम्मीदवार
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मेजर आशीष चतुर्वेदी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 लखनऊ कैण्ट जनपद लखनऊ तथा सम्राट विकास को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 212 गोविन्दनगर (कानपुर नगर) का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा सुशील दीक्षित को समाजवादी पार्टी महानगर लखनऊ का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है एवं सुरेन्द्र सिंह ''राजू गांधी' पार्षद मोतीनगर लखनऊ को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 लखनऊ कैण्ट के उपचुनाव का चुनाव प्रभारी नामित किया गया है।