मल्हनी विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

जौनपुर।


मल्हनी विधानसभा के लखौवां स्थित इंटर कालेज में विधानसभा अध्यक्ष रामधारी पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान युवा सपा नेता लकी यादव ने कहा कि एक अक्टूबर को होने वाले धरना को ऐतिहासिक बनाना है। यह तभी संभव है जब हम लोग मिलकर गांव में जाकर किसान, नौजवान, बेरोजगार, गरीब से सम्पर्क कर धरना के बारे में बताए कि उनके हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मंहगाई बेतहाशा बढ़ गई है। विकास दर घटा है। नौजवान बेरोजगार और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। आये दिन प्रदेश में लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कार्यकताओं का आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जी जान से लग जाएं।
बैठक को यशवन्ता यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, धर्मराज यादव, संतोष, आलोक, आरबी यादव, संघर्ष, विकास बिन्दुली ने संबोधित किया।
इस अवसर पर तिलकधारी सभासद, जेपी यादव जिला पंचायत सदस्य, अमरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रामबचन, अंकित आदि उपस्थित रहे। संचालन रामयश यादव ने किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन