मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 351 जोड़ों का मिला लक्ष्य
फतेहपुर।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ''मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना'' के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद में 14 नवम्बर को सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन नगरीय निकाय, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत को लक्ष्य आवंटित करते हुए जनपद को 351 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराये जाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद फतेहपुर-20, नगर पंचायत बहुआ-10, विकास खण्ड तेलियानी-30, विकास खण्ड बहुआ-30, विकास खंड असोथर-30, विकास खण्ड हसवां-30, विकास खण्ड भिटौरा-30, विकास खंड ऐरायां-30, विकास खंड हथगांम-30, विकास खंड विजयीपुर-30, विकास खंड धाता-30, नगर पंचायत खागा-10, नगर पंचायत- किशनपुर-10, नगर पंचायत हथगांम-10, नगर पालिका परिषद बिन्दकी-20, विकास खंड खजुहा-30, विकास खंड देवमई-30, विकास खंड मलवां-30, विकास खंड अमौली-30, नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद-10 कुल 480 जोडो का सामूहिक विवाह का लक्ष्य दिया है।
जिलाधिकारी ने समस्त ख्ांड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि को अपने विकास खंडो, नगरीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन अवश्य करायें। इसके लिये आवश्यक है कि उक्त तिथि का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराये एवं जोड़ो का चिन्हीकरण करके उनके आवेदन पूर्ण कराके क्षेत्रीय कर्मचारियों से जांच/सत्यापन भी करा लें। बजट की मांग सूचित सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर से करा लिया जाय। उपलब्ध बजट की सीमा के सापेक्ष पात्र जोड़ो को लिखित सूचना देकर कार्यक्रम में उनके प्रतिभाग करने लिखित सहमति भी प्राप्त कर लिया जाय। कार्यक्रम के आयोजन के लिए धनराशि रू0 6000 से पण्डाल पेयजल, मण्डप, भोजन, पुरोहित/मौलवी एवं पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था तथा धनराशि रू0 10,000 की सीमा तक प्रत्येक जोडो को वैवाहिक सामग्री जैसे वस्त्र, बर्तन, बिछिया, पायल आदि एवं प्रत्येक जोडे की चयनित कन्या को रू0 35,000 चेक दिये जाने एवं सामूहिक विवाह की पंजीकरण की आवश्यक व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी अपने स्तर से क्षेत्रीय कर्मचारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड के लिये न्यूनतम 02 जोड़ो का भैतिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। कार्यक्रम स्थल का चयन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा किया जायेगा।