प्रभारी मंत्री कपिल देव ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
आदर्श महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम स्थान का किया औचक निरीक्षण
बिजनौर।
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांशीराम आवासीय कालोनी बिजनौर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां के समस्त नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। उन्होंने लोगों को कूड़ा पात्र का प्रयोग करने व इधर-उधर गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कॉलोनी में साफ-सफाई की व्यवस्था सुव्यवस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलोनी की कार्यदायी संस्था से संपर्क स्थापित कर कालोनी कमेटी से भी सफाई कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कालोनी के निवासियों से साफ-सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की। उन्होंने लोगों को शौचालय का प्रयोग व निर्धारित स्थान पर कूड़ापात्र में कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया एवं सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलायी।
श्री अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ एक-एक ब्लाक में नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं पूछी। घर-घर का कूड़ा ठेला गाड़ी आने पर उसमें डालने का आह्वान किया। उन्होंने कालोनीवासियों से छत से गलियों में कूड़ा किसी भी दशा में न फेंकने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर कालोनीवासियों को सफाई की महत्ता पर जानकारी देने के साथ-साथ कॉलोनी वासियों से गंदगी से बचने की सलाह दी। उन्होंने लोगों को गंदगी से होने वाली संक्रामक बीमारियों के लक्षण और उनके बचाव के बारे में भी जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री ने कॉलोनी के सभी बच्चों से मिलकर उनको स्कूल जाने का संदेश देते हुए बच्चों के अभिभावकों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जा रही है। सभी अभिभावक अपने स्कूल जाने योग्य बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के निरीक्षण में कॉलोनी में एक बिल्डिंग का छज्जा टूटने का प्रकरण सामने आने पर प्रभारी मंत्री ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए आवास विकास को पत्राचार कर इसका तत्काल समाधान कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आदर्श महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम स्थान बिजनौर का औचक निरीक्षण किया और आश्रम के आश्रितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने यहां पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया। आश्रम के आश्रितों ने अपनी समस्या मंत्री को बताई। प्रभारी मंत्री द्वारा आश्रितों की समस्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई, पानी आदि की व्यवस्था के सम्बंध में सभी आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा आश्रितों को फल वितरण भी किया गया। उन्होंने आश्रितों को भरोसा दिलाया कि आश्रम के आश्रितों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस को उनसे मिल सकते है।
राजकीय आईटीआई बिजनौर के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने पर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान एक महादान है।