प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
पारदर्शिता/ गुणवत्तायुक्त एवं भ्रष्टाचार से परे होकर विकास के कार्यों को करें अधिकारीः प्रभारी मंत्री उन्नाव
उन्नाव
उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री उन्नाव श्रीमती कमल रानी ने आज विकास भवन के सभागार में शासन के कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जनपद उन्नाव में विकास कार्यों से जुड़े संबंधित अधिकारी योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा भ्रष्टाचार से परे होकर विकास के कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर समाज को विकास की दिशा में ले जाने का कार्य हम सभी का है। जनपद टॉप 10 में है कई योजनाओं में कुछ अधिकारी परिश्रम व गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रहे हैं जिसका यह परिणाम है। शासन व प्रशासन में तालमेल बनाना पड़ेगा जहां कमियां हैं, उनको दूर करते हुए जनपद उन्नाव को नंबर 01 पर लाया जा सकता है।
मा0 प्रभारी मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकास परक योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को एक साथ एक गति व एक दिशा में चलकर कार्य की प्रगति को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी बहुत कमियां पाई गई हैं उनको गुणवत्ता युक्त बनाने के लिये मा0 संासद जी व मा0 विधायकों द्वारा जो टोका-टाकी की गई है उसमें आप सुधार कर गुणवत्ता लायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी विकास परक योजना को गति देने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कैंप लगा कर कार्य करें। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 03 दिन (कार्यालय दिवस) कार्यालय में कार्य सम्पादित करें व बाकी दिन फील्ड में रहकर कार्य को करें, ताकि प्रगति के साथ-साथ लाभार्थी सम्बन्धी कार्य उनके दरवाजे पर ही हो जाएं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री/ मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जनता की सरकार जनता के द्वारा को साकार किया जा सके और सभी योजनाओं का लाभ उन्हें उनके गांव/ घर पर ही मिले।
मा0 प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि लाभ परक योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाएं। उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़के सुदृढ़ करने तथा पीने के पानी की व्यवस्था प्राथमिकता पर लें। जिन जगाहों पर नलकूप खराब पड़े हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में जो कमियां मुझे प्राप्त हुईं हैं, अगली बैठक में मुझे नहीं मिलनी चाहिये।
बैठक के पहले उन्होंने कृषि विभाग के इन-सी-टू योजना के तहत कस्टम हैरिंग सेंटर से श्री राम देव को ट्रक्टर की चाभी दी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा0 ननद लाल ने बताया कि इस योजना के तहत कृषकों को 40 प्रतिशत अनुदान पर ट्रक्टर व 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र दिया जाता है। मा0 मन्त्री ने चयनित 05 किसानों को सोलर पम्प हेतु प्रमाण पत्र दिये। बैठक के उपरान्त उन्हें स्कूली बच्चों द्वारा स्वः निर्मित उपहार दिये गये। उन्होंने बच्चों को फल आदि भेंट किये। इसी अवसर पर विकलांगो को ट्राईसाइकिल दिये व फल वितरित किये।
इसके उपरान्त उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को फल वितरित किये। उन्होंने आयुष्मान भारत के 20 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये। मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा गोद ली गई बच्ची (गुड्डू) से मुलाकात कर उसका हालचाल लिया, अस्पताल में बच्ची अपनी मां के साथ टी0वी0 के इलाज के लिये भर्ती है, उन्होंने बच्ची गुड्डू को खिलौने, गुड़िया, फ्राॅक, हेयर बैण्ड व दूध के साथ पीने के लिये बाॅर्नवीटी आदि चीजें भेंट की। उन्होंने कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बच्ची की दवा में किसी भी तरह की कोई कमी न की जाये। उन्होंने बच्ची की मां से कहा कि बच्ची का हाल चाल वे उन्हें स्वंय सम्पर्क कर देते रहें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा धन्यवाद देते हुये कहा कि शासने के मंशा के अनुरूप शीर्ष प्राथमिक्ता वाली सभी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने का कार्य समस्त समबन्धित अधिकारी युद्ध स्तर पर निभा रहें हैं, अन्य कोई भी कमियां पाई जा रहीं हैं तो उन्हें दूर किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री माधव वर्मा, ने कानून व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद श्री साक्षी जी महाराज, मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर, मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, मा0 विधायक पुरवा के प्रतिनिधि, एम0एल0सी0 श्री राज बहादुर सिंह चंदेल, ब्लाॅक प्रमुख नवाबगंज श्री अरूण सिंह, सहित जिला स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित थे।