रामपुर समेत अन्य सीटों पर सपा ने घोषित किये उम्मीदवार
सपा ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को रामपुर से बनाया प्रत्याशी
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को तंजीन फातिमा को रामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तंजीन फातिमा राज्यसभा सांसद हैं और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी हैं। मालूम हो कि इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खान के निर्वाचित होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
सपा ने रविवार को ही अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए हैं। गंगोह से इन्द्रसेन गोविन्द नगर से सम्राट विकास, घोसी से सुधाकर सिंह और मानिकपुर से निर्भय सिंह पटेल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने जैदपुर से गौरव कुमार रावत तो जलालपुर से सुभाष राय को टिकट दिया है। सपा ने प्रतापगढ़ सदर से बृजेश वर्मा पटेल और बलहा (सु) से किरन भारती को उम्मीदवार बनाया हैं।
बता दें कि उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।