उद्यान विभाग आलू उत्पादकों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करायेगा: मंत्री
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू उत्पादकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए आलू बीज के विक्रय की दरें निर्धारित कर दी है। सरकार द्वारा विक्रय दर निर्धारित 2745 रू0 प्रति कंु0 निर्धारित की थी। जिस पर अब 1000 रूपये की छूट प्रदान की गयी है। इस प्रकार सभी प्रकार के आलू के बीजों की बिक्री पर यह छूट उपलब्ध रहेगी।
यह जानकारी प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम चैहान ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रजाति एवं सभी प्रकार के गुणवत्ता युक्त आलू बीज के विक्रय की श्रेणियां वर्ष 2019-20 में इस प्रकार तय की गयी है। आधारित प्रथम आलू बीज की श्रेणी का मूल्य छूट के उपरांत 1745 रू0 प्रति कुंण्टल, ओवर साईज आलू बीज की श्रेणी का विक्रय मूल्य छूट के उपरांत 1320 रूपये तथा प्रमाणितध्ट्रुथफुल बीज की श्रेणी का विक्रय मूल्य छूट के उपरांत 1205 प्रति कुंण्टल होगा। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग आलू उत्पादक विभाग से प्राप्त आधारिय प्रथम आलू बीज से बीज का उत्पादन करे और इस बीज को किसानों तक सुगमता से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, द्वारा तैयारी ब्रीडर बीज की यह पहली जनरेशन होती है। इस बीज को खाने के आलू पैदा करने के आगे कम से कम तीन जनरेशन तक बीज उत्पादन में प्रयोग किया जा सकता है। उसके उपरांत ही खाने के आलू में प्रयोग करने से आलू उत्पादकों को अच्छी गुणवत्ता का बीज प्राप्त होगा।
श्री चैहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त आलू उत्पादन के लिए पूरी तरह संवेदनशील है और आलू उत्पादकों को हर संभव सहयोग एवं सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर गुणवत्ता युक्त आलू उपलब्ध हो। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
उद्यान राज्य मंत्री ने बताया कि उद्यान विभाग के पास वर्ष 2018-19 में प्रदेश के राजकीय प्रक्षेपों पर उत्पादित 43328.50 कुंतल आधारित श्रेणी का आलू बीज रबी 2019 में किसानों के मध्य वितरण हेतु उपलब्ध है। इस वर्ष कुफरी बहा, कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी बादशाह, कुफरी आनंद, कुफरी पुखराज, कुफरी सूर्या, कुफरी ख्याति, कुफरी सदाबहार, कुफरी गरिमा, कुफरी सिंदूरी तथा कुफरी कंचन प्रजाति के आलू बीज सुलभ है।
श्री चैहान ने बताया कि राजकीय शीत गृह अलीगंज, लखनऊ में 33558.50 कुंण्टल और मोदीपुरम मेरठ पर 8971 कुंण्टल आलू के बीज उपलब्ध है। आलू उत्पादकों के लिए यह बीज उनके जनपद में उपलब्ध कराया जायेगा, जहां से वह नकद मूल्य पर क्रय कर सकते है। उन्होंने आलू उत्पादकों तथा किसानों से अपील कि है कि वे उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे आलू बीज का प्रयोग आलू उत्पादन के लिए ही करे। जिससे प्रदेश में आगामी वर्षों में अधिक गुणवत्ता एवं बीज सुगमता से उपलब्ध हो सके।