उप मुख्यमंत्री ने इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी के बीच होने वाले व्हील चेयर क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन

लखनऊ।


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, इकामा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी के बीच होने वाले व्हील चेयर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है। उन्होंने खिलाडियों के सतत देदीप्यमान रहने की कामना की।
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हम आपके हौंसले को नमन करते हैंै। आपका उत्साह और कुछ कर गुजरने की इच्छा समाज के लिए अनुकरणीय है। दिव्यांग अर्थात दिव्य अंगों से परिपूर्ण हैं आप। मैच के संयोजक व व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया के सी.ई.ओ स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह के मनोबल की प्रसंशा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में आप लोगों को जब भी जिस भी मैदान की आवश्यक्ता होगी, हम उसे उपलब्ध कराएँगे। अपने सम्बोधन में उप मुख्यमंत्री ने खिलाडियों से कहा कि आप अपनी समस्याओं का बिंदुवार एक पत्र हमें दें, हम खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय खेल मंत्री से वार्ता कर हर संभव आपकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।  
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग लोगों पर देवों की विशेष कृपा बरसती है। दिव्यांग लोगों में एक विशेष प्रकार की शक्ति रहती है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आप कभी हार ना मानने वाली दृढ़ इच्छाशक्ति अपने अंदर लाइए। अपने अंदर की प्रतिभा को पहचान कर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा लक्ष्य पूरा करने तक निरंतर प्रयास करते रहें। हालांकि भारत-ए बनाम भारत-बी का मैच अत्यधिक बारिश के कारण नहीं हो पाया। किन्तु खिलाडियों ने उप मुख्यमंत्री के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं रखी। इसमें इसमें मुख्य आकर्षण बने दिल्ली के गुलशन कुमार। व्हीलचैयर पर एक ही जगह चक्कर लगाते गुलशन को देखकर सभी ने दांतों तले उँगलियाँ दबा ली।
ज्ञात हो की गुलशन कुमार का नाम इसी करतब के लिए गिनीस बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हैं। भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत सिंह ने इकाना के ब्डक् को उनकी टीम को यहाँ खेलने देने के लिए धन्यवाद् किया और आशा जताई की भविष्य में उन्हें और जगहों पर भी इसी प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर  के क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का मौका मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अथितिगण में इकाना स्टेडियम के सीएमडी संजय सिन्हा, समाज सेवी सुरेश यादव, आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के सचिव रवि चैहान, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया के सचिव प्रदीप राज और स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह मुख्य थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन