यूपी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 की मौत

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में बीते 24 घंटों में 35 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें घरों के ढहने से हुई हैं।
सरकार से मिली सूचना के अनुसार, आजमगढ़ व मिर्जापुर जिलों में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि गाजीपुर व अंबेडकर नगर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है। गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर व देवरिया प्रत्येक जिले में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सामान्य से 1700 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई है। राज्य के पूर्वी भाग बुरी तरह से प्रभावित हैं। शनिवार को प्रयागराज में 102.2 मिमी व वाराणसी में 84.2 मिमी बारिश हुई। यह साल में इस समय आमतौर पर होने वाली बारिश की तुलना में बहुत ज्यादा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन