7 दिन में 200 करोड़ के पार पहुंचा 'वॉर' का कलेक्शन
2 अक्टूबर को रिलीज हुई 'वॉर' 2019 की सबसे तेजी से 200 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। भारत में फिल्म ने महज 7 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया है। मंगलवार (8 अक्टूबर) को दशहरे की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और इसके हिंदी वर्जन के सोमवार के कलेक्शन (20.60 करोड़ रुपए) के मुकाबले करीब 7.15 करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई। 7 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 216.65 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें हिंदी वर्जन की 208.05 करोड़ रुपए और तमिल, तेलुगु वर्जन की 8.6 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है।