आपसी भाईचारे के साथ आस्था के इस पर्व को मनाने का किया आह्वान
उन्नाव
ज़िलाधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि सभी जनपद वासी जनपद को अच्छा बनाने के लिए मिलजुल कर करेंगे प्रयास।विजयादशमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। जिलाधिकारी ने आस्था के इस पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का भी समस्त नागरिकों से आह्वान किया है। उन्होने जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, अध्यापकों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, किसानों, श्रमिकों, मीडिया बंधुओं एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों को विजयदशमी के पर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं भेंट करते हुए सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी जनपद के सम्मानित नागरिक जनपद को और अधिक अच्छा बनाने में मिलजुल कर प्रयास करेंगे।