आशियाना ढहने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर एक गरीब परिवार

फतेहपुर-असोथर।


विकाश खण्ड के ग्राम ओती में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान ढह जाने से एक गरीब परिवार, खुले आसमान के नीचे अपने छोटे बच्चों के साथ रहने में मजबूर। अशोक कुमार अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर मे हसी खुसी से रहता था कि अभी कुछ दिनों पहले भगवान ने उसके सर से बाप का साया छीन लिया लेकिन भगवान की मर्जी के सामने किसकी चलती है। जैसे-तैसे अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद अपनी पत्नी एक छोटा बेटा और बूढ़ी मां के साथ अपने उसी कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहा था जो भगवान से देखा न गया और भगवान ने उससे छत भी छीन ली। अब वो गरीब परिवार आत्म हत्या की कगार पर आ कर खड़ा हो गया है क्योंकि उस गरीब परिवार के कुछ खेत भी थे जिसमे कुछ फसल बो रखी थी वो भी बाढ़ में मां कालिन्दी की गोद मे समा गई। आखिर इस घनघोर मुसीबत की घड़ी में आखिर ये परिवार क्या करे लेकिन फिर भी वो इन्सान अभी भी उम्मीद लगा कर लेखपाल, प्रधान तथा उच्च अधिकारियों से ये उम्मीद करता है कि उसकी समस्या देखी जाएगी और उसका निवारण किया जाएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन