आयुक्त ने की स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

गोण्डा।


आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने आयुक्त सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मण्डल के सभी जनपदों में पीएफएमएस, स्वच्छाग्राहियों का भुगतान, जियो टैगिंग का अनुमोदन, ओडीएफ सत्यापन, अत्येष्टि चयन और निर्माण, जन योजना अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा ही सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने ''स्वच्छता ही सेवा है'' कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव-गांव में प्लास्टिक कचरा एकत्र किए जाने के कार्य का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव प्लास्टिक कचरा एकत्र करने के पश्चात कार्य की प्रगति, उसे राज्य व केन्द्र की वेबसाइट पर अवश्य अपलोड किया जाय।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिदेशक पंचायत व मण्डल के सभी जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन