अयोध्या के विवादित स्थल पर विहिप को नहीं मिली दीप जलाने की अनुमति

लखनऊ।

अयोध्या के विवादित स्थल पर दीप जलाने की अनुमति विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को नहीं मिली है।
बता दें कि विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मंदिर के रिसीवर कमिश्नर से मुलाकात कर विवादित परिसर में दीपोत्सव मनाने के लिए अनुमति मांगी थी। अयोध्या के कमिश्नर मनोज मिश्र ने कहा कि यहां पर परंपरागत कार्यक्रम के अलावा किसी अन्य प्रकार के कोई कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं, न ही उनकी अनुमति मिलेगी। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश भी है। अगर विहिप चाहे तो सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि हम संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। संवैधानिक दायरे में दीपक जलेगा। लेकिन यह हमारा हठ नहीं है। अगर संत चाहेंगे तो हम दीपदान कर देंगे। प्रशासन अपने आप भी दीपक जला सकता है।
प्रतिनिधिमंडल में मणिराम दास, महंत कमलनयन दास, संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, विहिंप के प्रवक्ता शरद शर्मा व पार्षद रमेश दास सहित कई अन्य संत शामिल थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन