बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत चार घायल

फतेहपुर।


सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधन्नापुर लखनऊ रोड पर आज सुबह दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पीआरवी डायल 100 ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गम्भीर देख कानपुर रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज कस्बा निवासी ओम प्रकाश का 21 वर्षीय पुत्र प्रताप अपनी 20 वर्षीय पत्नी ममता देवी एवं गांव के ही राम भरोसे के 19 वर्षीय पुत्र अमन के साथ बाइक द्वारा मलवां थाना क्षेत्र के मीरपुर मजरे आदमपुर रिश्तेदारी में गए थे। सुबह वापस लौटते समय जैसे ही बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव के समीप लखनऊ रोड पर पहुंची तभी सब्जी मण्डी से सब्जी खरीदकर बाइक से आ रहे शहर क्षेत्र के जोशियाना मोहल्ला निवासी विद्यासागर दीक्षित का 50 वर्षीय पुत्र पंडित ज्ञान प्रकाश दीक्षित की बाइक से भिड़ंत हो गई। पीआरवी डायल 100 ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने पंडित ज्ञान प्रकाश दीक्षित की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।





 




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन