बजाज कम्पनी के खिलाफ डीएम ने दिये जांच के आदेश
फतेहपुर।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुशील सिंह ग्राम प्रधान पंचायत मवई धाम ब्लाक अमौली तहसील बिंदकी द्वारा जिलाधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया है कि बजाज कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत में विद्युतीकरण का कार्य कराया गया है जो गुणवत्ता विहीन है। उक्त कम्पनी द्वारा 11 विद्युत पोल ग्राम में अभी भी लगाए नहीं गए हैं। लाइन चार्ट के अनुसार विद्युत लाइन भी नहीं खींची गई है। बजाज कंपनी द्वारा एक पोल को सही तरीके से स्थापित नहीं कराया गया है और ना ही उसमें कंक्रीट आदि डाली गई थी जिसके कारण आज प्रातः सुबह आठ बजे विद्युत सप्लाई चालू थी जो गिर गया जिसमें बच्चों सहित स्कूल बस बाल-बाल हादसे का शिकार होते-होते बच गई।
डीएम ने शिकायत गंभीर होने के कारण प्रकरण की जांच हेतु उप जिलाधिकारी बिंदकी की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता विद्युत फतेहपुर या उनके द्वारा नामित अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड उक्त प्रकरण की 24 अक्टूबर को ग्राम मवई धाम में कराए गये विद्युतीकरण कार्य को स्वीकृत लाइन चार्ट मानक के अनुसार किए गए कार्य की संयुक्त रूप से जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधीक्षण अभियंता विद्युत सुनिश्चित करेंगे कि बजाज कंपनी द्वारा जांच के समय आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित रहेंगे। संयुक्त जांच आख्या सायंकाल तक उनके समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।