बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट में दिया धरना
बिजनौर।
बिजनौर में काफी लंबे समय से चल रही किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बवता गुट के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन पर किसानों के प्रति वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों ने सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन की बात कही।
जिलाध्यक्ष-अम्बावता विजय सिंह सहरावत ने कहा कि जब तक उनकी यह मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों की मांग है कि गन्ने का भुगतान ब्याज सहित दिया जाए और बढ़ती बिजली की दरों को कम किया जाए साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानो को 5 हजार रुपय मासिक पेंशन दी जाए।