भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी उ.प्र. से राज्यसभा के लिए निर्विरोध नर्वाचित
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। त्रिवेदी को बुधवार को नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचित घोषित किया गया। दरअसल, उ.प्र. की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार त्रिवेदी को छोड़ किसी भी सदस्य ने नामांकन नहीं भरा था।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।