भाजपा सरकार में होता है देश का विकास और विश्व में होती है देश की जय जयकार: स्वतंत्र देव


लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व और गौरव का विषय है कि अटल जी की कर्मभूमि रही लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे इस चुनावी जनसभा में आपके समक्ष आने का अवसर मिला।
स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें लोककल्याण के लिए कृत संकल्पित है। श्री सिंह ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के कैण्ट विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुरेश तिवारी के समर्थन में डायमण्ड डेयरी चैराहे पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से कमल खिलाने और भाजपा के जिताने की अपील की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सत्ता यदि प्रभु श्रीराम के हाथों में होती है तो राजनीति मर्यादा बन जाती है और श्रीकृष्ण के हाथों में राजनीति युक्ति हो जाती है। चाणक्य के हाथों में राजनीति संकल्प बन जाती है और गौतम बुद्ध के हाथों में राजनीति करूणा बन जाती है। राजनीति जब देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेयी के हाथों में आती है तो त्याग और तपस्या बन जाती है और जब मोदी के हाथों में सत्ता आती है तो विकास की गंगा बह जाती है, देश का सम्मान बढता है, भारत की विश्व में जय-जयकार हो जाती है। वहीं राजनीति कांग्रेस के हाथों में जाकर भ्रष्टाचार बन जाती है और सपा-बसपा के पास सत्ता आती है तो राजनीति आकंठ भ्रष्टाचार जातिवाद तथा गुण्डागर्दी बन जाती है।  
श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी डा. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ करोडों देशवासियों का जो सपना था वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त करके सपना पूरा किया। अब लाल चैक पर शान से तिरंगा फहरता है। प. दीनदयाल उपाध्याय ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर खडे़ व्यक्ति की सेवा ही राजनैतिक ध्येय है और यही संकल्प लेकर मोदी सरकार व योगी सरकार गरीब को मकान, शौचालय, गैस, निःशुल्क पहुंचाकर उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रहे है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह आपने 2014, 2017 तथा 2019 में भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया ऐसे ही सदैव अपना आशीर्वाद भाजपा पर बनाये रखिए।
स्वतंत्र देव ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दुनिया भर में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं योगी सरकार ने निवेश की राह आसान कर दी है। यह निवेश प्रदेश में विकास का नया अध्याय है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव की 11 की 11 सीटों पर कमल खिलेगा। पार्टी प्रत्याशी सुरेश चंद तिवारी ने कैंट विधानसभा की जनता से 21 तारीख को मतदान करने और कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को जितानें की अपील की।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नीरज सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, अनु मिश्रा, आनंद दिवेदी, विकास सिंह, विनायक पांडे उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन