भारत-कज़ाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास काज़िंद-2019 शुरू
लखनऊ।
भारत तथा कज़ाकिस्तान के बीच चैथे संस्करण के तहत 03 अक्टूबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक आयोजित द्विपक्षीय संयुक्त सेैन्य अभ्यास काज़िंद-2019 उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू हो गया।
इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य जंगलों एवं पहाड़ी इलाकों में काउन्टर इंसरजेंसी एवं काउन्टर टेररिज्म आपरेशनों में सैनिकों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण देना है। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने के साथ ही भारत तथा कज़ाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ बनाने में मददगार सिद्ध होगा।
इस सैन्य अभ्यास के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन एवं अभ्यास आयोजित कियेे जायेगें। जिनमें दोनों देशों की सेनाएं विभिन्न सैन्य आॅपरेशनों एवं आतंकवाद विरोधी जबावी कार्रवाई के अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेगीं। इस दौरान वे संयुक्त रूप से आॅपरेषन को अंजाम देने के साथ-साथ ड्लि का प्रदर्शन भी करेगें।
यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 15 अक्टूबर 2019 तक जारी रहेगा जो 72 घंटों के संयुक्त अभ्यास एवं आतंकवादियों के संचालन में सैनिकों के कौषल प्रदर्शन के साथ संपन्न होगा।