‘‘भीड़ ने बाइक सवार को पीटकर मार डाला’’ मामले में चार गिरफ्तार

मेरठ।

जनपद में बाइक सवार एक व्यक्ति को लोगों ने इसलिए पीट-पीट कर मारा डाला, क्योंकि उसकी बाइक से एक लड़के को टक्कर लग गई। रविवार को हुई इस घटना में बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लगभग 20 लोगों को एक व्यक्ति की पिटाई करते और अन्य दो जमीन पर पड़े देखे जा रहे हैं। वे रोते हुए, तमाशबीनों से मदद मांग रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्घटनास्थल से भागने की कोशिश के दौरान बिजली के खंभे से टकरा जाने से उस शख्स की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब बाइक सवार ने एक स्पीड-ब्रेकर पर अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर खड़े लड़के को टक्कर मार दी। बाइक सवार घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बाइक की चपेट में आए लड़के को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन