छिवलहा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बने जियाउल हक

फतेहपुर।

उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने आज छिवलहा व्यापार मण्डल का नवीनीकरण करते अध्यक्ष पद पर जियाउल हक, महामंत्री लखन लाल साहू, कोषाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, प्रवक्ता राकेश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार सोनी, उपाध्यक्ष मेराजुल हसन, विवेक कुमार गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, मंत्री, इप्तेखार सिद्दीकी श्याम चन्द्र मोदनवाल, संगठनमंत्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, मो0 यासीन को मनोनीत करते संरक्षक मण्डल में मोहसिन हसन, रज्जन लाल गुप्ता, कमलेश गुप्ता, डॉ0 वेदप्रकाश साहू को मनोनीत किया गया। मनोनीत पदाधिकारियो को अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व युवा अध्यक्ष सेराज अहमद खान ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते पद निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ ही संगठन का प्रमुख उद्देश्य, राष्ट्रहित, समाजहित, जनहित, व्यापारहित बताते कहा छिवलहा के व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु छिवलहा व्यापार मण्डल वचनबद्ध है।
अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि नवनिर्वाचित इकाई व्यापारियों के हितों व उनके सम्मान की रक्षा सहित समस्याओ के निराकरण पर कार्य करेगी। सदस्य्ता अभियान चलाकर स्थानीय व्यापारियों को संगठन से जोड़नें व आसपास के समस्त ग्रामो में इकाई का गठन करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जियाउल हक ने कहा पद की जिम्मेदारी का पालन पूर्ण निष्ठा से करूंगा। किसी व्यापारी पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश नही किया जाएगा। व्यापारी हित मे कार्य किये जायेंगे। नवनिर्वाचित महामंत्री लखन लाल साहू ने कहा छिवलहा व्यापार मण्डल का विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह नवम्बर माह में किया जाएगा। जिसमे संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन