चोरों ने नकदी व जेवरात समेत लाखों का माल किया पार

बिंदकी (फतेहपुर)।


छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने रात को 25 हजार रुपए नगद व जेवर समेत करीब डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले गए। सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तब चोरी की जानकारी हुई इस पर हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की तहकीकात किया है।
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड जाफराबाद मूलनिवासी विष्णु प्रताप सोनकर के घर में रात को अज्ञात चोर छत के रास्ते से घुसे घर के अंदर घुसकर चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और बॉक्स भी तोड़ डाले। अज्ञात चोर 25 हजार रुपए नगद व सामान सहित करीब डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले गए। सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई थी इस तरह समझ गया ना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने चोरी की घटना की तहकीकात किया। इस संबंध में गृह स्वामिनी सुधा देवी ने बताया कि वह लोग रात को घर की छत में सोए हुए थे। घर की चाबी बिस्तर में तकिया के नीचे थी। चोर छत में चढ़े हैं और छत में चढ़कर चाबी लेकर जीने के रास्ते से नीचे कमरे में आ गए और चोरी कर ली है।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन