दलित बालिका के साथ गैगरेप की घटना से दहशत, बालिका की तहरीर पर नामजद अभियोग दर्ज
गोला खीरी।
थाना कोतवाली गोला के ग्राम तिनवा में बीते दिवस एक दलित बालिका के साथ गैंगरेप की घटना से क्षेत्र दहल उठा है। पुलिस ने बालिका की तहरीर पर नामजद अभियोग दर्ज कर दो बलात्कारियों को नामजद किया है। पुलिस की मानें तो इससे पहले पुलिस ने ईट-पत्थरों की बरसात होने और वाद विवाद भड़कने पर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों पर शांति भंग करने के मामले में बालिका के पिता व दूसरे पक्ष के दो का चालान भी कर चुकी है।
बताया जाता है कि दोनों परिवार चकमार्ग को लेकर पिछले बारह साल से लड़ते चले आ रहे है, पर सवाल यह उठता है कि पुलिस ने मामले को सुलझाने व कार्रवाई करने में आखिर क्यों पीछे रही है इधर बालिका के पिता संतराम की माने तो उनकी बालिका लघुशंका के लिए मकान के बाहर गई थी पहले से घात लगाए बैठे ग्राम के ही हवशी व भूखेभेडियों ने उसको तमंचा की नोक पर लेकर उसके साथ जबरिया गैगरेप किया है। बालिका की माने तो इसके साथ घटित घटना से वह बदहवास है। पुलिस ने फिलहाल बालिका की रिपोर्ट दर्जकर दो को नामजद कर बालिका की डाक्टरी परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।
बताया जाता है कि दोनों परिवार चकमार्ग को लेकर पिछले बारह साल से लड़ते चले आ रहे है, पर सवाल यह उठता है कि पुलिस ने मामले को सुलझाने व कार्रवाई करने में आखिर क्यों पीछे रही है इधर बालिका के पिता संतराम की माने तो उनकी बालिका लघुशंका के लिए मकान के बाहर गई थी पहले से घात लगाए बैठे ग्राम के ही हवशी व भूखेभेडियों ने उसको तमंचा की नोक पर लेकर उसके साथ जबरिया गैगरेप किया है। बालिका की माने तो इसके साथ घटित घटना से वह बदहवास है। पुलिस ने फिलहाल बालिका की रिपोर्ट दर्जकर दो को नामजद कर बालिका की डाक्टरी परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।