दीपावली पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम हुई बैठक में दीपावली महोत्सव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थों के साथ समीक्षा की जिसमें उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार को शांन्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये चिन्हित स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को समय से ड्यूटी लगायी जाये। उन्हें बताया गया विगत 05 वर्षों में दीपावली त्योहार में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कोई घटना नहीं हुई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आतिशबाजी बनाने वाले लाइसेन्स धारकों के गोदामों/एवं विक्रय एवं अवैध अतिशबाजों पर बराबर नजर बनायी रखी जा रही है। उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारियों आदि से अवैध रूप से बना रहे अतिशबाजी की जांच करायी जा रही है तथा सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है नियमित रूप से पैदल गस्त करायी जा रही है। आतिशबाजी के विक्रय के निर्धारित स्थानों पर फायर टेण्डर /अग्निशमन उपलब्ध रखने के निर्देश विस्फोटक लाइसेंस धारकों को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन अधिकारियों से कहा गया है कि आतिशबाजी बैण्डरों द्वारा सुरक्षा के मानक पूरे कराये जाये, फायर फाइटिंग उपकरणों को क्रियाशील रखा जाये। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई करायी जाये सफाई व्यवस्था की चेकिंग/सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति के सत्यापन हेतु अधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। पेयजल की उपलब्धता एवं खाद्य सुरक्षा के तहत दुकानों से खाद्य नमूनों का सेम्पल लिए जाये ।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनता से भी आह्वान किया कि दीपावली के मौके पर साफ-सफाई व सुरक्षा का ध्यान दिया जाये। उन्होंने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष को निर्देश दिये कि सभी पटाखों के दुकानदारों से आह्वान करें िकवे एक बड़ा डिब्बा रखलें और पटाखों के रैपर आदि उसी में रखें ताकि सड़कों आदि में सफाई की व्यवस्था हो सके।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।