देश की तरक्की-खुशहाली के लिए चढ़ायी चादर
बरेली।
बरेली में 101वें उर्स ए राजवी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से उर्स ए राजवी में आने वाली चादर को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, पूर्व एमएलसी नसीब पठान, हफीज उर रहमान गुरूवार की दोपहर बरेली शरीफ पहुंचे। यहां चैधरी असलम मियां के नेतृत्व में लोगों ने इनका स्वागत किया फिर काफिले के रूप में पूर्व सज्जादा नशीन हजरत सुबहान रजा खान सुबहानी मियां से मिलकर सोनिया के लिखित पैगाम को सौंपा और उनसे सोनिया के हक में दुआ की दरख्वास्त की। इसके बाद दरगाह आला हजरत पर चादर तथा ताजुशरीया अजहरी मियां की दरगाह पर चादर पेश कर देश की तरक्की, खुशहाली, एकता एवं अखण्डता की मजबूती के लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी असलम मियां, पूर्व प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सलीम अख्तर, अनुज गंगवार, पारस शुक्ला, श्रीमती कमलेश ठाकुर, सैयद फरहान अली, मंजूर अली, अवनीश बख्शी टोनू, मखदूम अंसारी सक्लैनी, मोहम्मद हसन, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, आबिद रजा, कादिर खान, खालिद खान, सरदार हरवीर सिंह, सरदार आदित्य सिंह ननकू सागर, मुख्ताक गद्दी, पंकज उपाध्याय, राहत अली, फैजी खान, सत्तार अल्वी, महेश पंडित, अमजद मामू, फहीम अल्वी, आसिफ अंसारी, अनवर खान, आरिफ खान आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी असलम मियां, पूर्व प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सलीम अख्तर, अनुज गंगवार, पारस शुक्ला, श्रीमती कमलेश ठाकुर, सैयद फरहान अली, मंजूर अली, अवनीश बख्शी टोनू, मखदूम अंसारी सक्लैनी, मोहम्मद हसन, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, आबिद रजा, कादिर खान, खालिद खान, सरदार हरवीर सिंह, सरदार आदित्य सिंह ननकू सागर, मुख्ताक गद्दी, पंकज उपाध्याय, राहत अली, फैजी खान, सत्तार अल्वी, महेश पंडित, अमजद मामू, फहीम अल्वी, आसिफ अंसारी, अनवर खान, आरिफ खान आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।