देवबंद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या



सहारनपुर।

जनपद के देवबंद में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्यासगार मिश्रा ने बताया कि देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई यशपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वह मंगलवार को मानकी रोड पर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। सात लोगों को नामजद किया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए यहां उत्तराखंड पुलिस व मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की फोर्स जंगलों में कांबिंग के लिए लगाई गई है।
 






 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन