दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 2 की मौत 5 गंभीर रूप से घायल

हमीरपुर।

जनपद हमीरपुर के राठ-पनवाड़ी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 04 महिलाओं सहित 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर बाद चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुटी गांव के दिलीप अहिरवार अपनी दो बहनों उमा और रोशनी को मोटरसाइकिल से लेकर सैदपुर गांव जा रहे थे। वहीं सामने से चरखारी थाने के गुढ़ा गांव का भइयालाल अपनी बीमार मंगेतर तुलसी, उसकी मां नन्ही और नन्ही के चार साल के बेटे सूरज को मोटरसाइकिल पर बैठाकर इलाज कराने रिगवारा गांव ले जा रहा था। सैदपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर दिलीप जैसे ही आगे बढ़ा, उसकी भिड़ंत सामने से आ रही भइयालाल की मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां दिलीप और चार साल के मासूम सूरज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन