दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो की मौत



चित्रकूट।

चित्रकूट जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में शिवरामपुर पुलिस चौकी के भीखमपुर गांव के पास मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल है।
नगर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार को शिवरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास दो मोटरसाकिलें आपस में आमने-सामने एक-दूसरे से भिड़ गईं। इस दुर्घटना में घायल एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक मिथिलेश यादव (25) और उसके बुजुर्ग बाबा चंद्रपाल (65) की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य युवक रामबाबू (18) गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए, जबकि घायल को सतना भेजा गया है।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन