घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

झांसी।


झांसी जिला के सीपरी बाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में अचानक आग लग गयी जिसमें जलकर परिवार के 04 लोगों की मौत हो गई तो एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं क्योंकि कुछ पड़ोसियों ने घटना में किसी साजिश की संभावना व्यक्त की है।
मृतकों में जगदीश, उनकी पत्नी कुमुदबाला, एक बुजुर्ग महिला रजनी और एक नाबालिग लड़की है। इस आगजनी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात यह है कि छत पर सो रहे परिवार के 04 सदस्यों को पड़ोस के लोगों ने बचा लिया।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन