गोरखपुर जेल में कैदियों ने किया हंगामा

गोरखपुर।

गोरखपुर में जेल के साथियों की पिटाई से नाराज बंदियों ने शुक्रवार को जेल के अंदर जमकर हंगामा किया और इस दौरान कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत जेल में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों की कथित रूप से पिटाई कर दी। पुलिस ड्रोन से बंदियों की निगरानी कर रही है। बवाल बढ़ने पर जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन, एसएसपी सुनील गुप्ता जेल पहुंच गए। अधिकारियों ने बंदियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह तैयार नहीं हुए।
दरअसल, गुरुवार को सर्किल ऑफिसर(सीओ) क्राइम वीर सिंह जेल में बंद कुछ कैदियों से पूछताछ करने आए थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक कैदी की पिटाई भी कर दी थी। इस बात पर रात में ही कैदी भड़क गए, सुबह सभी कैदी एकजुट हो गए और निरीक्षण पर आए डिप्टी जेलर प्रभात पांडे, सिपाही अजय सिंह समेत चार लोगों की कथित रूप से पिटाई कर दी।
एडीएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह सात बजे हमें सूचना मिली कि जेल में नारेबाजी हो रही है। इसके बाद पूरा प्रशासन पहुंचा और बंदियों से बातचीत की। बंदियों ने बताया कि जेल प्रशासन की खाने में काफी खामियां हैं, इस वजह से वे विरोध कर रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। सभी अपने बैरक में लौट गए। एडीएम ने इस दौरान किसी के साथ मारपीट की घटना से इंकार किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन