गुटखा बेचने के बाद रुपये मांगा तो मार दी गोली

अलीगढ़।

जनपद अलीगढ़ के माधोपुर क्षेत्र में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई कि उसने आरोपी को गुटखा बेचने के बाद उसके पांच रुपये मांगे थे। यह घटना बुधवार की रात उस समय घटी जब दीपक, तिकन्ना, पोटा और फौजदार एक दुकान पर गए और दुकानदार छोटू अग्रवाल से पांच रुपये का एक गुटखा का पाउच खरीदा। छोटू ने चारों से गुटखा के रुपये मांगे, तो उन्होंने मना कर दिया। जब छोटू ने इसके लिए जिद की तो चारों ने उसकी नकदी पेटी से 250 रुपये निकाल लिए और उसकी पिटाई की।
जानकारी के अनुसार, दुकान के पास ही खड़ा एक स्थानीय निवासी अमित जब छोटू को बचाने आया तो संदिग्धों ने छोटू पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल छोटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमित के अनुसार, आरोपियों ने उनके खिलाफ शिकायत करने पर उसके परिजनों की भी हत्या करने की धमकी दी थी।
उधर, इस संबंध में गवाहों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर संदिग्धों के खिलाफ बुधवार को टप्पल पुलिस स्टेशन में सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन