हमीरपुर में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और भाई गिरफ्तार

हमीरपुर।


जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे में जमीन के लालच में शुक्रवार की सुबह एक महिला की कथित रूप से गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले में मृत महिला के पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे में स्टेशन रोड पर अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रही 35 वर्षीय सोनी शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे मृत पाई गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हाथ से गला दबाकर महिला की हत्या की है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत महिला की मां कृष्णा देवी ने पुलिस में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बेटी सोनी के नाम वाली 17 बीघे जमीन के लालच में मेरे बेटे कंचन और दामाद जयनारायण ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की है। इसी तहरीर के आधार पर मृतका के भाई और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन