जहरीले कीड़े के काटने से वृद्ध की मौत

फतेहपुर।


हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नयन का पुरवा मजरे जमरावां में देर रात चारपाई पर सो रहे लगभग 63 वर्षीय वृद्ध को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार नयन का पुरवा मजरे जमरावां गांव निवासी स्व0 सकठू का पुत्र घनश्याम मौर्या सोमवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने कमरे में चारपाई पर सो रहा था। तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुयी तो उसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।



 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन