कांग्रेस की नयी टीम के लिए रायबरेली में आयोजित होगी 3 दिवसीय कार्यशाला

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के सदस्यों के लिए रायबरेली में तीन दिवसीय कार्यशाला 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा आयेजित कार्यशाला के दौरान कमेटी के नए सदस्यों को जनता से जुड़े रहने और उनके प्रासंगिक मुद्दों का समाधान करने के टिप्स दिए जाएंगे। कार्यशाला के दौरान, कांग्रेस ट्रेनिंग सेल और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख भी नए सदस्यों को संबोधित करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने की संभावना है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उप्र की कांग्रेस टीम में नए लोग शामिल हुए हैं और उन्हें पार्टी की विचारधारा और कार्य-प्रणाली के बारे में बताया जाएगा। वरिष्ठ नेता उनके सवालों के जवाब देंगे और उन्हें राजनीतिक परिस्थितियों से किस तरह निपटा जाता है, यह भी सिखाएंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन