कमलेश को श्रद्धांजलि देने के लिये हिन्दू महासभा की शोकसभा आज

लखनऊ।


अखिल भारत हिन्दू महासभा हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिये 24 अक्टूबर की शाम चार बजे हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित कर रही है।
इस संबंध में प्रान्तीय कार्यालय मंत्री रामनरेश श्रीवास्तव ने आईपीएन को बताया कि शोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष पीयूषकान्त, प्रदेश प्रभारी गौरव, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री अनुपम मिश्रा, लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की बीते 18 अक्टूबर को निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर पूरे देशभर में काफी आक्रोश है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन