खडे़ डम्फर में कार घुसी दो घायल

फतेहपुर।


हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के समीप हाइवे पर बीती रात हाइवे के किनारे खडे डम्फर ने अनियत्रित होकर कार जा घुसी जिसमे दो लोग गम्भीर रूप घायल हो गये वही अन्य तीन लोग मामूली तौर पर चोटहिल हो गये। घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहा दो की हालत चिन्ताजनक देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसेनगंज कस्बा निवासी रामराज मौर्या का 24 वर्षीय पुत्र  पंकज मौर्या की मगनी थी जिस पर वह अपने रिस्तेदार नीरज मौर्या पुत्र अशोक मौर्या एवं परिवार के अन्य तीन सदस्यो के साथ चार पहिया वाहन यूपी 78 बीबी/4175 से शहर क्षेत्र के सादीपुर स्थित ओम गार्डेन आया था बताते है कि मगनी की रश्म पूरी होने के बाद पांचो लोग कार से वापस हुसेनगंज जा रहे थे जैसे ही वाहन थाने के सातमील के समीप पहुची तभी अनियत्रित होकर हाइवे किनारे खडा डम्फर नम्बर यूपी 32 जेएन/5822 में पीछे से जा घुसी जिसके फलस्वरूप पंकज मौर्या व नीरज मौर्या गम्भीर रूप से घायल हो गये जब कि कार में पीछे बैठे अन्य लोग मामूली तौर पर चोटहिल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेंन्स ने घायलो को आनन-फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया जहा चिकित्सक ने नीरज व पंकज मौर्या की हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन