किसानों के खातों में जायेगा धान खरीद का पैसा

फतेहपुर।


जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2019-20 में किसानों को उनके द्वारा विक्रय धान के मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु इस बार पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा। जिसके लिए विगत गेंहू खरीद में दिए गए बैंक खाते में यदि किसान भाई परिवर्तन करना चाहते है तो कर ले, तत्पश्चात अपना पंजीकरण लॉक कर दे। पंजीकरण प्रपत्र में आवेदक तथा बैंक खातेदार का नाम एक सामान हो। बैंक खाता एवं आई.एफ.एस.सी. कोड सही भरा जाए, जिन किसानों को बैंक खाते में परिवर्तन की आवश्यकता नही है, वह सीधे लॉक कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए धान विक्रय कर सकते है। किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अपनी शिकायत जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा लखनऊ स्थित खाद्य नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0522-2288906 अथवा टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कर सकते है। धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन रु0 1815ध्-प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ए रु0 1835/- प्रति कुन्तल है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन