कोल्हू पर गुड़ भरने आया ट्रक के चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत

मोहम्मदी खीरी।


सासंद के गांव मकसूदपुर के निकट एक कोल्हू पर गुड़ भरने आया ट्रक के युवा चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतक चालक के सर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म था। शव खून से सना हुआ था। चालक की एक चप्पल ट्रक के पाऊदान पर और दूसरी नीचे पड़ी थी। ट्रक के साथ आये एक अन्य व्यक्ति के द्वारा फोन पर मृतक चालक के नगर के मोहल्ला शुक्लापुर में परिवार जनो को सूचना दी। जिस पर परिवार जन उसे मोहम्मदी सीएससी लाये। यहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पसगवां कोतवाली दी गयी। सूचना पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक का सोमवार को ही देर शाम गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मुकदमा दर्ज किये जाने के लिये आज तहरीर दी जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी शब्बन अली (27) पुत्र स्व0 पुत्तन अली शाहजहांपुर की एक ट्रासपोर्ट कम्पनी के ट्रके संख्य यूपी-27एल-9898 का ट्रक चलाता था। रविवार को वो ट्रक लेकर पसगवां कोतवाली के गांव मकसूदपुर के निकट यश वर्मा के कोल्हू पर मण्डी गुड़ ले जाने के लिये आया था। यहीं उसकी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। ट्रक के साथ में आये एक अन्य व्यकित के द्वारा फोन से सूचना देकर बताया गया कि वो विद्युत करेन्ट से मर गया है। सूचना पाकर परिवार जन मौके पर पहुंचे तो ट्रक विद्युत लाइन के नीचे खड़ा था शव नीचे जमीन पर पड़ा था जो खून से लथपथ था। परिवार जन उसे मोहम्मदी सीएससी लाये जहां चेकअप के उपरान्त डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर आयी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सोमवार की देर शाम को पोस्टमार्टम के उपरान्त अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक शब्बन की मौत फिलहाल अभी तो रहस्यमय ही बनी हुई है लेकिन घटना स्थल एवं शव की स्थिति चीख-चीख कर कह रही है कि उसकी किसी ने सर पर वार कर हत्या की है। मृतक पर सम्भवता ट्रक के अन्दर चढ़ते समय किसी भारी चीज से सर के पिछले हिस्से पर वार किया गया। जिसकी चोट से ही उसकी मौत हुई। शब्बन की एक चप्पल ट्रक के पाउदान पर दूसरी वही पर नीचे पड़ी हुई थी। ट्रक जहां पर खड़ा था वहां से हटाकर विद्युत लाइन के नीचे ले जाया गया। ये ट्रक के पहियो के निशानो से पता चल रहा है। घटना ट्रक में लेवरो के द्वारा गुड़ भरते समय की है ऐसी चर्चाए है। जैसा कि मृतक के परिवार जनो को बताया जा रहा कि उसकी मौत बिजली से हुई तो उसके सर में बड़ा जख्म कैसे बना ? बिजली से मरने वाला व्यक्ति अगर ऊपर से गिरता है तो खून नहीं निकलता, सारा खून बिजली वो भी 11 हजार की लाइन की खून जल गया होता, उसकी चप्पल पायदान पर कैसे पहुंची, शव खून से लथपथ कैसे हुआ ? इन प्रश्नो सहित तमाम ऐसे प्रश्न है जो ये चीख-चीखकर कह रहे है कि उसकी मौत बिजली से नही बल्कि हत्या की गयी है। मृतक शब्बन जिसके दो नन्हे नन्हे बच्चे है एक तीन वर्ष की बेटी रूबी और ढ़ेड वर्ष का बेटा मोहम्मद और युवा पत्नी का अब सहारा कौन बनेगा। शब्बन का एक भाई व पिता की मौत भी ट्रको के ही कारण हुई पिता की हत्या बिहार में लुटेरो के द्वारा लोड ट्रक लूटने के दौरान कर दी गयी थी भाई की मौत ट्रक के नीचे आ जाने से हुई थी और अब शब्बन की भी इस प्रकार मौत हो गयी। मृतक के परिवार जन आज मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर देगे। समाचार प्रेषण तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पसगवां कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। न्याय संगत कार्यवाही होगी। मृत्यु के कारणो का पता पोस्टमार्टत रिपोर्ट से स्पष्ट हो जायेगा तदुपरान्त दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।


 


 




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन