कुशीनगर में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर की हत्या
कुशीनगर।
जिले के कसया थाना क्षेत्र के चैपरिया गांव निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार सुबह इलाके के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति सगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
खबर है कि मूलरूप से देवरिया जिले के रहने वाले इस शख्स ने कुछ वर्ष पहले ही चैपरिया गांव में जमीन खरीदकर घर बनाया था। उसके बाद आरोपी ने एक लड़की से निकाह किया था। बताया गया कि आरोपी शख्स इससे पहले भी पांच लड़कियों से निकाह कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबर है कि मूलरूप से देवरिया जिले के रहने वाले इस शख्स ने कुछ वर्ष पहले ही चैपरिया गांव में जमीन खरीदकर घर बनाया था। उसके बाद आरोपी ने एक लड़की से निकाह किया था। बताया गया कि आरोपी शख्स इससे पहले भी पांच लड़कियों से निकाह कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।