मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जहानाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक चन्द्रजीत सुबह अपने हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजू गुप्ता पुत्र ज्ञान दास गुप्ता निवासी अमौली रोड नरसिंह गली कस्बा जहानाबाद को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।